सब-एजेंट पर प्रायः पूछे जाने वाले सवाल

सब-एजेंट कौन हो सकता है ?
Ans - वह व्यक्ति जिसके पास Paytm Full KYC अकाउंट है  जो आधार से प्रमाणित होता है।  वह व्यक्ति सब-एजेंट बन सकता है

क्या सब एजेंट अलग जगह का हो सकता है ?
Ans - नहीं, सब-एजेंट अलग लोकेशन का नहीं हो सकता है क्युकी Paytm का यह नियम है कि फिक्स्ड शॉप एजेंट की लोकेशन बार-बार बदलनी नहीं चाहिए।  यदि ऐसे में BC Agent किसी और लोकेशन के व्यक्ति को सब-एजेंट के लिए जोड़ता है तो दोनों की लोकेशन अलग-अलग दिखेगा जिसकी वजह से BC Agent के लॉग इन को बंद किया जा सकता है

सब-एजेंट कौन एक्टिव करता है ?
Ans - सब-एजेंट को उस BC Agent के FSE एक्टिवेट करते है। और यह पुर्णतः उनके विवेक पर निर्भर करता है किसे एक्टिवेट करना है और किसे नहीं

सब-एजेंट को कितना कमीशन मिलता है ?
Ans - सब-एजेंट को किसी भी प्रकार का कमीशन  Paytm से नहीं मिलता है। यह BC Agent के उपर निर्भर करता है की वो आपको KYC करने के बदले में क्या देता है

सब-एजेंट को रिमूव कैसे करे ?
Ans - एक BC Agent अपने किसी भी सब-एजेंट को रिमूव नहीं कर सकता है। इसके लिए उसे अपने FSE से कह कर ही वह उस व्यक्ति को सब-एजेंट से रिमूव करा सकता है।
  

Post a Comment

2 Comments

  1. Dear Sir Please My Paytm Register no 8454992395 Mein 09/3/2020 My Sub Agent I'd Abhi Tak Activate Nahi please Activate

    ReplyDelete